Categories:HOME > Car > Sports Car

BS6 Toyota Fortuner लॉन्च, इससे मिलेगी चुनौती, ये है कीमत

BS6 Toyota Fortuner लॉन्च, इससे मिलेगी चुनौती, ये है कीमत

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने साइलेंटली अपनी फुल साइज फॉर्च्यूनर एसयूवी को बीएस6 एमिशन नॉम्र्स के साथ कंप्लाई करने के लिए अपग्रेडेड किया है। प्रिवियस स्पेकुलेशंस के अनलाइक कार 2.7 लीटर पेट्रोल और 2.8 लीटर डीजल ड्राइवट्रेंस को रिटेल करती है। टोयोटा ने बीएस6 फॉर्च्यूनर का प्राइस हाइक नहीं किया है। कार बेस पेट्रोल ट्रिम को स्टार्टिंग प्राइस 28.18 लाख में ऑफर करना जारी रखती है। टॉप एंड डीजल वेरिएंट के लिए यह कीमत 34.10 लाख रुपए तक पहुंच जाती है। प्राइस एक्स शोरूम है।

कार की पेट्रोल मोटर 5200 आरपीएम पर 163.7 एचपी का मैक्जिमम पॉवर अलोंग विद 245 एनएम पीक टॉर्क एट 4000 आरपीएम जनरेट करती है। ओन द अदर हैंड, ऑइल बर्नर 174.5 एचपी और 420 एनएम टॉर्क प्रोड्यूस करता है। पेट्रोल ट्रिम्स सिर्फ 2डब्ल्यूडी कनफिगरेशन के साथ है, जबकि डीजल वेरिएंट्स पर एक 4 गुणा4 कनफिगरेशन ऑप्शनल है।

पेट्रोल एंड डीजल वर्जंस दोनों में ट्रांसमिशन ड्यूटीज 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन अलोंग विद 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स द्वारा टेन केयर होती है। टोयोटा पिछले महीने फॉर्च्यूनर की 228 यूनिट ही सेल कर पाई थी, जबकि जनवरी 2019 में यह संख्या 1649 थी। इसका मतलब है कि एक साल में 86 फीसदी गिरावट।

हाउएवर एसयूवी स्टिल मैनेज्ड टु आउटसेल ऑल द अदर प्रीमियम एसयूवीज इन द मार्केट इनक्लूडिंग फोर्ड एंडेवर, टोयोटा अल्टुरस जी4, स्कोडा कोडिएक, इसुजु एमयू-एक्स। इस कार की आर्क राइवल फोर्ड एनडेवर भी जल्द ही एक नया बीएस6 कंप्लिएंट 2.0 लीटर पैंथर टर्बोचाज्र्ड डीजल इंजन गेट करेगी। यह बीएस4 2.2 लीटर फोर सिलेंडर और 3.2 लीटर, फाइव सिलेंडर डीजल इंजन को रिप्लेस करेगा।

@देश में पाॅपुलर हैं 150cc की ये मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab