Categories:HOME > Car > Sports Car

जीप इंडिया ने Compass Bedrock limited edition किया लॉन्च

जीप इंडिया ने Compass Bedrock limited edition किया लॉन्च

जीप इंडिया ने भारत में 25000 सेल्स माइलस्टोन को कमेमरेट करने के लिए कंपास का बेडरॉक एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 17.53 लाख रुपए है। बेडरॉक लिमिटेड एडिशन डीजल पॉवरट्रेन के साथ एंट्री लेवर स्पोर्ट ट्रिम में अवलेबल है। इसमें 2.0 लीटर मल्टीजेट टर्बोडीजल 170बीएचपी और 350एनएम जनरेट करता है। यह एक सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से मेटेड है जिसका 4 गुणा 2 कनफिगरेशन है।

बेडरॉक लिमिटेड एडिशन में रिवर्स पार्किंग कैमरा, 16 इंच ग्लॉस ब्लैक अलॉय व्हील्स, साइड स्टेप फोर इनग्रेस, स्पेशल बेडरॉक ब्रांडेड सीट कवर, ब्लैक रूफ रेल्स, प्रीमियम फ्लोर मैट्स बिसाइड बेडरॉक डीकल्स और मोनोग्राम्स ऑल अराउंड द कार जैसे स्पेशल एडिशन है। इसे तीन कलर ऑप्शंस वॉकल व्हाइट, मिनिमल ग्रे और एक्जोटिका रेड में अवेल किया जा सकता है। स्टैंडर्ड वेरिएंट के ओवर स्पेशल एडिशन के लिए ये सभी एडिशंस 94000 रुपए में है।

एफसीए इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर केविन फ्लिन ने कहा कि हमने जीप कंपास को बाजार में उतारने के बाद एक साल से भी कम समय में जो अजीव किया है उसके लिए प्राउड है। जीप कंपास के साथ एफसीए इंडिया ने 12 मंथ पीरियड में ही बेस्ट सेल्स सिक्योर कर ली है, जो पिछले 10 साल में टॉप है। हम भारतीय कस्टमर्स को जीप कंपास बेडरॉक लिमिटेड एडिशन देकर उनके साथ 25000 सेल्स माइलस्टोन को सेलेब्रेट कर रहे हैं।

@सेफ्टी में जीरो, फिर भी पाॅपुलर हैं ये कारें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab