Categories:HOME > Bike > Standard Bike

बजाज पल्सर क्लासिक 150 भारत में लॉन्च, इनसे है मुकाबला

बजाज पल्सर क्लासिक 150 भारत में लॉन्च, इनसे है मुकाबला

बजाज पल्सर रेंज को अनादर मॉडल मिल गया है। इस बार बजाज ने पल्सर 150 क्लासिक मोटरसाइकिल लॉन्च की है। इसकी मुंबई में एक्स शोरूम कीमत 67437 रुपए है। पल्सर 150 क्लासिक न्यू पल्सर 150 का एक नो फ्रिल वेरिएंट है, जो ग्राफिक्स, टैंक एक्सटेंशंस, द स्पलिट सीट एंड द रियर डिस्क ब्रेक पर स्किम्प आउट करता है। इसलिए यह रिलेटिवली लॉ कॉस्ट है। बाइक को फिलहाल महाराष्ट्र में ही लॉन्च किया गया है, लेकिन इसे जल्द ही अन्य राज्यों में भी उतारा जाएगा।

बजाज पल्सर 150 क्लासिक, स्टैंडर्ड बजाज पल्सर 150 ट्विन डिस्क की तुलना में लगभग 10120 रुपए सस्ती है। करेंटली बजाज पल्सर 150 क्लासिक सिर्फ एक कलर ब्लैक में अवलेबल है। इसके अलावा बाइक में ऑल ब्लैक कंपोनेंट्स हैं। पल्सर 150 क्लासिक, पल्सर 150 का मोस्ट अफोर्डेबल वेरिएंट है। इन फैक्ट यह पल्सर 135 एलएस के बाद सैकंड मोस्ट अफोर्डेबल पल्सर मॉडल है।

पल्सर क्लासिक 150 में अदर पल्सर 150 की जैसे सेम इंजन है। 149 सीसी सिंगल सिलेंडर यूनिट का इंजन 8000 आरपीएम पर 14 बीएचपी व 6000 आरपीएम पर पीक टॉर्क का 13.4 एनएम जनरेट करता है। चैसिस, गियरबॉक्स, सस्पेंशन और ब्रेक्स जैसे अन्य फीचर्स सेम हैं। बजाज टियर 3 सिटीज को टार्गेट करना चाहता है और इसीलिए कंपनी ने कंपीटिटिव प्राइस रखा है। बजाज पल्सर 150 क्लासिक का मुकाबला हीरो अचीवर 150 और होंडा यूनिकोर्न से है।

@माइलेज के साथ सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab