Categories:HOME > Bike > Standard Bike

जानें, दिसंबर में कितनी बढ़ी Bajaj Auto के Two Wheeler की सेल्स

जानें, दिसंबर में कितनी बढ़ी Bajaj Auto के Two Wheeler की सेल्स

बजाज ऑटो ने आज दिसंबर 2018 में हुई वाहनों की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। उसने पिछले साल की तुलना में टू व्हीलर्स सेल में 31 पर्सेंट ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी ने पिछले महीने 2 लाख 98 हजार 855 यूनिट सेल की। दिसंबर 2017 में यह आंकड़ा 2 लाख 28 हजार 762 था। घरेलू बाजार की बात करें तो कंपनी ने दिसंबर 2018 में 1 लाख 57 हजार 252 दोपहिया वाहन बेचे, जो दिसंबर 2017 में 1 लाख, 12 हजार 930 थे। यह बढ़ोतरी 39 प्रतिशत है।

इसी अवधि के आधार पर एक्सपोर्ट (निर्यात) देखें तो इसमें 22 पर्सेंट की बढ़ोतरी है। यह 1 लाख 15 हजार 832 मोटरसाइकिल्स की तुलना में 1 लाख 41 हजार 603 है। हालांकि कंपनी के कमर्शियल विकल्स सेल्स में ऐसी सफलता देखने को नहीं मिली। बजाज ऑटो की टोटल कमर्शियल विकल सेल्स में 26 पर्सेंट की गिरावट है।

इन विकल में थ्री विलर्स फोर बोथ पैसेंजर एंड कार्गो सेगमेंट इनक्लूड है। दिसंबर 2018 में ऐसे 47344 वाहन बिके, जो दिसंबर 2017 के 63785 की तुलना में काफी कम है। डोमेस्टिक मार्केट में कमर्शियल विकल्स की सेल में 37 पर्सेंट गिरावट आई है। यह 23099 है, जबकि पिछले साल 36579 थी। एक्सपोर्ट की बात करें तो यह आंकड़ा 11 फीसदी गिर गया है।

दिसंबर 2018 में 24245 और दिसंबर 2017 में 27206 था। मोटरसाइकिल्स और कमर्शियल विकल्स की कंबाइंड सेल्स 18 पर्सेंट तक बढ़ गई है, जो कुल 3 लाख 46 हजार 199 यूनिट है। इसके कंपेरिजन में बजाज ऑटो ने दिसंबर 2017 में 2 लाख 92 हजार 547 वाहन बेचे थे। डोमेस्टिक मार्केट में कंबाइंड सेल्स 180351 और टोटल एक्सपोर्ट 165848 यूनिट है, जो 21 व 16 पर्सेंट ज्यादा है।

@महिलाओं को पसंद है ये टाॅप 6 स्टाइलिश स्कूटर

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab