Categories:HOME > Bike > Standard Bike

Yamaha Saluto RX 110 और Saluto 125 UBS भारत में लॉन्च

Yamaha Saluto RX 110 और Saluto 125 UBS भारत में लॉन्च

यामाहा मोटर इंडिया ने सैल्यूटो आरएक्स 110 और सैल्यूटो 125 मोटरसाइकिल्स के 2019 एडिशंस को भारत में लॉन्च कर दिया है। 2019 यामाहा सैल्यूटो आरएक्स 110 की कीमत 52000 रुपए, जबकि 2019 यामाहा सैल्यूटो 125 की कीमत 59800 रुपए है। ये सभी कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। दोनों कम्यूटर ऑफरिंग्स में नए ग्राफिक्स और पेंट ऑप्शंस हैं, लेकिन मोस्ट इंपोर्टेंटली इसमें यूनिफाइड ब्रेकिंग सिस्टम (यूबीएस) हैं।

नई यूबीएस यूनिट यामाहा का कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (सीबीएस) का वर्जन है, जो मोर कंट्रोल्ड स्टॉपिंग पॉवर के लिए फ्रंट व रियर ब्रेक एक साथ एप्लाई करता है। गर्वनमेंट रेगुलेशंस के हिसाब से अप्रैल 2019 से यह फीचर ऑल टू व्हीलर्स बिलो 125 सीसी में मैनडेटरी रहेगा। यामाहा मोटर इंडिया के चेयरमैन मोटोफुमी शितारा ने कहा कि यामाहा की यूनीक स्टाइल कस्टमर्स के साथ स्ट्रॉन्ग कनेक्शन के लिए अपने प्रोडक्ट्स को कंटीन्यूली इनोवेट करने की है।

कंपनी लेटेस्ट टेक्नोलोजीज इंट्रोड्यूस करने के साथ राइडर्स के लिए सेफ्टी एनश्योर के लिए इक्वल रिस्पोंसिबिलिटी लेती है। यूनिफाइड ब्रेकिंग सिस्टम (यूबीएस) अब एनी राइडर के लिए ईजी राइडिंग सिनेरियो क्रिएट करेगा। यामाहा सैल्यूटो आरएक्स 110 यूबीएस में एक 110 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एअर कूल्ड इंजन है, जो 7 बीएचपी और 8.5 एनएम ऑफ पीक टॉर्क जनरेट करता है। सैल्यूटो आरएक्स 125 यूबीएस में 125 सीसी सिंगल सिलेंडर एअर कूल्ड मोटर है, जो 8 बीएचपी और 10.1 एनएम ऑफ पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है।

दोनों इंजन एक 4 स्पीड ट्रांसमिशन से पेयर्ड है। 2019 वर्जन में सेम मैकेनिकल्स हैं। 2019 यामाहा सैल्यूटो आरएक्स 110 चार कलर ऑप्शंस मैटे ग्रीन, रिटजी रेड, स्नैपी स्यान और डार्कनाइट में ऑफर किए गए हैं। डार्कनाइट स्कीम की कीमत 1000 रुपए ज्यादा है। 2019 सैल्यूटो 125 4 कलर्स अर्माडा ब्ल्यू स्पार्की स्यान, ब्रेव ब्लैक और मैट ग्रीन में ऑफर की गई है। सैल्यूटो 125 का एक डिस्क ब्रेक वर्जन भी है।

@कार खरीदने का यह समय है सबसे परफेक्ट, जानिए वजह ...

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab