Categories:HOME > Bike > Standard Bike

जानें, Royal Enfield ने जनवरी में बेचीं कितनी Bikes

जानें, Royal Enfield ने जनवरी में बेचीं कितनी Bikes

रॉयल एनफील्ड ने जनवरी में 70000 से ज्यादा बाइक्स बेच दी। इन ऑल रॉयल एनफील्ड ने डोमेस्टिक व एक्सपोर्ट मार्केट्स में 72701 मोटरसाइकिल्स डिसपैच की हैं। ऑलदू ग्रॉथ ओवर द सेम मंथ ए ईयर एगो डिक्लाइन्ड बाई 7 पर्सेंट। घरेलू बाजार में ही रॉयल एनफील्ड ने जनवरी में 70872 मोटरसाइकिल्स बेच डाली, जो जनवरी 2018 में 76205 थी। इंटरनेशनल सेल्स की बात करें तो इसमें इम्प्रूवमेंट हुआ है। यह पिछली जनवरी की 1673 की तुलना में 1829 है।

अप्रैल 2018 से जनवरी 2019 के पीरियड में रॉयल एनफील्ड की ओवरऑल सेल्स 5 पर्सेंट ग्रो हुई है। यह पिछली बार की 671328 की तुलना में 702637 है। इसी पीरियड में डोमेस्टिक सेल्स पर नजर डालें तो यह 655667 से बढक़र 686773 और इंटरनेशनल सेल्स 15661 से 15864 हो गई है। रॉयल एनफील्ड को उम्मीद है कि नई 650 ट्विंस की ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्चिंग के साथ इंटरनेशनल सेल्स में इंप्रूव होगा।

ये बाइक्स यूएस, यूरोप व साउथ ईस्ट एशियन मार्केट्स में लॉन्च की जा चुकी हैं और सेल्स मार्च 2019 से रफ्तार पकड़ सकती है। ब्रैंड न्यू 648सीसी, पैरेलल ट्विन इंजन के अराउंड बनी रॉयल इंटरसेप्टर 650 और रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 इंडियन मोटरसाइकिल ब्रैंड के लेटेस्ट मॉडल्स हैं। 650 ट्विंस रॉयल एनफील्ड के ग्लोबल प्रॉडक्ट के रूप में पोजिशन किए गए हैं। कंपनी मिड साइज मोटरसाइकिल मार्केटमें ग्लोबल लीडर के रूप में अपनी जगह मजबूत बनाने के लिए इन दो मॉडल पर निर्भर है।

@इस कार के लिए देश में हुआ 52 साल का इंतजार, जानिए खासियत

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab