Categories:HOME > Car > Economy Car

Ford India ने लॉन्च की BS6 Compliant Figo, Freestyle और Aspire

Ford India ने लॉन्च की BS6 Compliant Figo, Freestyle और Aspire

भारत में फोर्ड फिगो, फ्रीस्टाइल और एस्पायर के बीएस6 कंप्लिएंट वर्जंस लॉन्च कर दिए गए हैं। बीएस फोर्ड फिगो और फ्रीस्टाइल अब क्रमश: 5.39 लाख और 5.89 लाख कीमत में अवलेबल रहेगी। बीएस6 एस्पायर की कीमत 5.99 लाख रुपए से शुरू होगी। कंपनी ने फ्लीट ऑनर्स के लिए बीएस6 कंप्लिएंट एस्पायर डीजल इंट्रोड्यूस की है। इसकी कीमत 7.07 लाख रुपए से शुरू होती है। ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं।

फोर्ड फिगो, फ्रीस्टाइल और एस्पायर लाइनअप अब तीन साल की स्टैंडर्ड वारंटी या एक लाख किलोमीटर के साथ ऑफर की जाएगी। ऑफर में फोर्डपास कनेक्टिविटी भी है। क्लाउड कनेक्टेड डिवाइस फोर्डपास स्मार्टफोन एप्लिकेशन के वाया रियल टाइम में विकल ऑनर्स को कम्यूनिकेट करेगा। फिगो के सभी बीएस6 कंप्लिएंट विकल्स में यह फीचर स्टैंडर्ड के रूप में अवलेबल रहेगा।

फोर्डपास कनेक्टिविटी सेवेरल विकल ऑपरेटिंग परफोर्म करेगा। इसमें विकल के लॉकिंग या अनलॉकिंग, फ्यूल लेवल्स, डिस्टेंस टू एम्पटी एंड लोकेटिंग द विकल रिमोटली वाया द एप इनक्लूड है। एक्जिस्टिंग फोर्ड ऑनर्स भी फोर्डपास एप यूज करने के लिए एबल रहेंगे टू लोकेट डीलर्स, फाइंड डायरेक्शंस एंड एसेस सर्विस हिस्ट्री।

@देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टाॅप 10 मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab