Categories:HOME > Car > Economy Car

हुंडई की जून में कुल बिक्री 100 प्रतिशत से अधिक बढ़ी

हुंडई की जून में कुल बिक्री 100 प्रतिशत से अधिक बढ़ी

नई दिल्ली । प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर इंडिया की जून में बिक्री सालाना आधार पर 100 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी है। कंपनी ने कहा कि जून 2020 के दौरान बेची गई 26,820 यूनिट्स के मुकाबले पिछले महीने कंपनी की संचयी बिक्री बढ़कर 54,474 यूनिट हो गई है।

क्रमिक आधार पर, कंपनी ने मई 2021 में संचयी रूप से 30,703 यूनिट्स की बिक्री की थी।

भूगोल-वार, घरेलू बिक्री पिछले वर्ष की इसी अवधि के 21,320 यूनिट से बढ़कर 40,496 यूनिट हो गई है।

इसी तरह, कंपनी ने जून में 2020 में विदेशों में बेची गई 5,500 यूनिट्स के मुकाबले इस साल जून महीने में 13,978 यूनिट्स की बिक्री की।

हुंडई मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा, बाजार खुलने और ग्राहकों की भावनाओं में सुधार के साथ, हुंडई अभिनव उत्पादों और सेवाओं को पूरा करने और ग्राहकों की आकांक्षाओं को पार करने के लिए प्रतिबद्ध है। (आईएएनएस)

@पुरानी कार भी बन जाएगी नई और स्टाइलिश, ये हैं तरीके

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab