Categories:HOME > Car > Sports Car

भारत में नई Jeep Wrangler लॉन्च, ये है कीमत और फीचर्स

भारत में नई Jeep Wrangler लॉन्च, ये है कीमत और फीचर्स

नई फोर्थ जनरेशन जीप रेंगलर भारत में लॉन्च कर दी गई है। इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 63.94 लाख रुपए है। मॉडल एक सिंगल वेरिएंट में अवलेबल है, जिसे 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन पावर देता है। नई जनरेशन जीप रेंगलर के एक्सटीरियर हाईलाइट्स में सिग्नेचर सेवन स्लॉट ग्रिल, ट्रेपेजोइडल व्हील आर्चेज, राउंड हैडलैम्प्स, स्क्वायर टेल लैम्प्स, फुल फ्रेम रिमूवेबल डोर्स और फोल्ड डाउन विंडशील्ड 18 इंच अलॉय व्हील्स, एलईडी डीआरएलएस, एलईडी फोग लैम्प्स और एलईडी टेल लैम्प्स इनक्लूड हैं।

डायमेंशन वाइज मॉडल 130 एमएम लोंगर, 17 एमएम वाइडर और 9 एमएम टालर, जबकि व्हीलबेस आउटगोइंग मॉडल से 61 एमएम लोंगर है। इनसाइड न्यू रेंगलर में ब्लैक लैदर सीट्स, 8.4 इंच यूकनेक्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम विद एप्पल कार प्ले, एंड्रायड ऑटो और वोइस कंट्रोल, 7 इंच एमआईडी, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट की एसेस, लैदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल और इंजन स्टार्ट या स्टॉप बटन जैसे फीचर्स हैं।

नई जनरेशन जीप रेंगलर को एक 2.0 लीटर, फोर सिलेंडर, टर्बोचाज्र्ड पेट्रोल इंजन पावर देगा। यह इंजन 268 बीएचपी और 400 एनएम ऑफ टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन एक एट स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से पेयर्ड है। कंपन सलेक्ट्रेक 4डब्ल्यूडी सिस्टम का ऑफर देती है। सेफ्टी फीचर्स में एक रियर पार्किंग सेंसर विद बैक अप कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल विद इलेक्ट्रॉनिक मिटिगेशन, एबीएस विद ब्रेक असिस्ट एंड डुअल एअरबैग्स शुमार हैं।

@Maruti की इस कार का माइलेज है 48 किमी प्रति लीटर

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab