Categories:HOME > Bike > Sports Bike

BS6 यामाहा R15 V3.0 लॉन्च, तीन कलर्स में है अवलेबल, जानें कीमत...

BS6 यामाहा R15 V3.0 लॉन्च, तीन कलर्स में है अवलेबल, जानें कीमत...

यामाहा ने अपने पॉपुलर वी3.0 का बीएस6 कंप्लिएंट इटरेशन लॉन्च कर दिया है। मैनुफैक्चरर ने ठीक एक महीने पहले अपने पहले बीएस6 कंप्लिएंट टू व्हीलर्स एफजेड और एफजेड-एस को लॉन्च किया था। अपडेटेड बाइक्स के प्राइस 1.45 लाख रुपए से शुरू होते हैं, जो बीएस4 मॉडल की तुलना में 4400 रुपए ज्यादा है। बीएस6 में पावर में स्लाइट ड्रॉप है।

बीएस4 वर्जन में 155सीसी, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन था, जो 10000 आरपीएम पर 19.3एचपी और 8500 आरपीएम पर 14.7एनएम जनरेट करता है। नया मॉडल 18.6एचपी और 14.1एनएम प्रोड्यूस करता है। नया वाईजेडएफ-आर15 वी3.0 तीन कलर्स रेसिंग ब्ल्यू (1.46 लाख रुपए), थंडर ग्रे (1.45 लाख रुपए) और डार्कनाइट (1.47 लाख रुपए) में अवलेबल है।

रेसिंग ब्ल्यू वेरिएंट में ब्ल्यू कलर्ड व्हील्स हैं, जो इंडोनेशिया व अदर एशियन मार्केट्स में बेची गई बाइक्स में दिखे। इसका मतलब है कि हम एमटी-15 के बीएस6 इटरेशन में क्विरकी व्हील कलर्स देख सकते हैं। यामाहा मोटर इंडिया के चेयरमैन मोटोफुमि शितारा ने लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि यामाहा आर सीरीज के साथ ट्रैक परफोरमेंस को पर्क अप करना कंटीन्यू कर रहा है। नया वाईजेडएफ-आर15 वर्जन 3.0 विद बीएस6-कंप्लिएंट इंजन और नए फीचर्स भारत में ऑप्टिमम एक्साइटमेंट क्रिएट करेंगे।

@कार खरीदने से पहले करें यह 5 काम

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab