भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की दौड़ में महिंद्रा ने एक और कदम आगे बढ़ाते हुए अपनी दो दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी – BE 6 और XEV 9e के Pack Two वेरिएंट्स की डिलीवरी जुलाई के अंत से शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी अब इन मॉडलों में 79kWh बैटरी पैक का विकल्प भी दे रही है, जो 500 किलोमीटर तक की रियल-वर्ल्ड रेंज प्रदान करेगा।कीमत और बैटरी विकल्प
बजाज ऑटो ने अपनी लोकप्रिय स्पोर्ट्स टूरिंग मोटरसाइकल डोमिनार सीरीज को साल 2025 के लिए अपडेट करते हुए दो नए मॉडल—डोमिनार 400 और डोमिनार 250—भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिए हैं। ये दोनों मॉडल अपने पुराने वर्जन को रिप्लेस करेंगे और अब तक की सबसे एडवांस्ड डोमिनार बाइक्स मानी जा रही हैं। नई तकनीक, राइडिंग मोड्स, और टूरिंग-रेडी फीचर्स ने इन्हें पेशेवर राइडर्स के लिए और भी अधिक आकर्षक बना दिया है।कीमतें और उपलब्धता