Categories:HOME > Bike > Standard Bike

हीरो मोटोकॉर्प ने बढ़ाए 100cc और 125cc कम्यूटर बाइक्स के दाम, HF 100 से लेकर Passion Plus तक हुई महंगी

हीरो मोटोकॉर्प ने बढ़ाए 100cc और 125cc कम्यूटर बाइक्स के दाम, HF 100 से लेकर Passion Plus तक हुई महंगी

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए 100cc और 125cc सेगमेंट की लोकप्रिय कम्यूटर मोटरसाइकिलों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इस प्राइस हाइक के बाद हीरो की मशहूर बाइक्स HF 100, HF Deluxe और Passion Plus अब पहले के मुकाबले महंगी हो गई हैं।

कंपनी की ओर से कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई गई है, लेकिन ऑटो इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों का मानना है कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी, कच्चे माल की बढ़ती कीमतें और ऑपरेशनल खर्च बढ़ने के चलते यह फैसला लिया गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि यह बढ़ोतरी सीमित दायरे में रखी गई है, जो 250 रुपये से लेकर 750 रुपये तक है, जिससे आम ग्राहकों की जेब पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।


HF 100 अब 750 रुपये महंगी


हीरो मोटोकॉर्प की सबसे सस्ती बाइक HF 100 की कीमत में 750 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद अब इसका नया एक्स-शोरूम दाम 59,489 रुपये हो गया है। इस बाइक में 97.2cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो बेहतर माइलेज और कम मेंटेनेंस कॉस्ट के लिए जाना जाता है। HF 100 खासतौर पर रोजमर्रा के इस्तेमाल और शहर की सवारी के लिए पसंद की जाती है।


HF Deluxe के सभी वेरिएंट्स के दाम बढ़े


हीरो HF Deluxe के सभी पांच वेरिएंट्स—All Black से लेकर Pro वेरिएंट तक—की कीमतों में भी करीब 750 रुपये का इजाफा किया गया है। कीमत बढ़ने के बाद HF Deluxe की एक्स-शोरूम कीमत अब 56,742 रुपये से शुरू होकर 69,235 रुपये तक पहुंच गई है। यह बाइक लंबे समय से देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कम्यूटर बाइक्स में शामिल रही है।


Passion Plus में सबसे कम बढ़ोतरी



एंट्री-लेवल सेगमेंट की प्रीमियम बाइक Hero Passion Plus में सबसे कम 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की नई एक्स-शोरूम कीमत अब 76,941 रुपये हो गई है। Passion Plus अपने स्टाइल, रिफाइंड इंजन और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के कारण युवाओं और डेली कम्यूटर दोनों के बीच लोकप्रिय है।


खरीद पर ज्यादा असर की उम्मीद नहीं


हालांकि हीरो मोटोकॉर्प ने इन बाइक्स के दाम बढ़ाए हैं, लेकिन ऑटो बाजार से जुड़े जानकारों और ग्राहकों का मानना है कि यह बढ़ोतरी बहुत ज्यादा नहीं है। ऐसे में बाइक खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों पर इसका खास असर पड़ने की संभावना कम है। कम्यूटर सेगमेंट में हीरो की मजबूत पकड़ और भरोसेमंद ब्रांड वैल्यू को देखते हुए इन बाइक्स की मांग बनी रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

@जानिए, 70 साल में कितनी बदल गई आपकी कार ...

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab