Categories:HOME > Car > Economy Car

सेफ्टी में भारतीय मॉडल से ज्यादा सुरक्षित है ब्राजीलियन Renault Kwid

सेफ्टी में भारतीय मॉडल से ज्यादा सुरक्षित है ब्राजीलियन Renault Kwid<br>

हाल ही में देश में बनी रेनो क्विड (Renault Kwid) को ग्लोबल एनसीएपी (NCAP) सेफ्टी टेस्ट में 0 स्टार मिली थी। जबकि रेनो क्विड (Renault Kwid) के बिना एयरबैग और सिंगल एयरबैग सहित 3 वेरिएंट को यहां टेस्ट किया गया था लेकिन परिणाम ज्यादा अलग नहीं थे। इसके चलते देश में सुरक्षा मानकों को लेकर काफी बहस भी छिड़ गई है। लेकिन ब्राजीलियन रेनो क्विड (Renault Kwid) मॉडल के साथ ऐसा बिलकुल भी नहीं है। वहां मिलने वाले रेनो क्विड (Renault Kwid) मॉडल में 4 एयरबैग और एबीएस (ABS) उपलब्ध होगा। यह सुरक्षा मानक वहां के अधिकारियों द्वारा निर्धारित किया गया है। ब्राजील में रेनो क्विड (Renault Kwid) को वहीं तैयार किया जाएगा।

भारत में उपलब्ध रेनो क्विड (Renault Kwid) में 800cc का पेट्रोल इंजन लगा है जो 54 bhp का पावर और 72 Nm टॉर्क जनरेट करता है। उम्मीद है कि इस ब्राजीलियन रेनो क्विड (Renault Kwid) को लैटिन एनसीएपी (NCAP) क्रैश टेस्ट से गुजरना होगा। वैसे तो यह निश्चित है कि 4 एयरबैग वाला यह मॉडल भारतीय मॉडल पर भारी पड़ेगा। लेकिन बाकी परिणाम कितने बेहतर होंगे, यह जानने के लिए थोड़ा और इंतजार करना तो बनता है।

यह भी पढेंः भारत की 5 मशहूर कार सेफ्टी टेस्ट में फेल, जानिए कौनसी हैं वे कारें


सोर्सः रशलाइन

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab