Categories:HOME > Bike > Scooter

Okinawa ने लाॅन्च किया अपना पहला ई-स्कूटर

Okinawa ने लाॅन्च किया अपना पहला ई-स्कूटर

बात करें ओकीनावा रिज की तो इस स्कूटर की कीमत है 43,702 रूपए और लोडिंग केपेसिटी है 150 किलोग्राम। इस स्कूटर में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिसे मोबाइल की तरह चार्ज करना पड़ेगा। फुल चार्ज होने में यह स्कूटर 6 से 8 घंटे लेता है और 200 किमी तक का सफर तय करने में सक्षम है। फास्ट चार्जिंग का आॅप्शन भी यहां दिया गया है। टाॅप स्पीड 55 किमी प्रति घंटा है। सुविधा के लिए ईको व पावर ड्राइव मोड भी यहां देखने को मिलेंगे।

इस स्कूटर को 18 से 60 साल तक के इंडियन ग्राहकों को खास तौर पर ध्यान रखते हुए डिजाइन किया गया है। कंपनी के अनुसार, इस स्कूटर में उच्च दर्जे की तकनीक का इस्तेमाल हुआ है। एंट्री-थेफ्ट अलार्म, स्पीडोमीटर, सेंट्रल लाॅकिंग स्मार्ट कंट्रोलर जैसी खूबियां इसे सेगमेंट में मजबूती देंगी।

@John Abraham ने खरीदी यह कौनसी कार ....जानें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab