महिंद्रा थार 700 स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर
Page 3 of 3 18-06-2019
इसके अतिरिक्त आपको
कार में कैबिन में महिंद्रा ने लेदर सीटकवर दे रखा है। महिंद्रा थार 700
एडिशन में 2.5 लीटर का सीआरडीई इंजन दिया गया है, जो 5 स्पीड यूनिट वाले
मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है।
हालांकि इस मॉडल में आपको ड्राइवर
एयरबैग, पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर या रियर पार्किंग सेंसर नहीं मिलता है।
जल्द ही महिंद्रा दूसरी पीढ़ी की थार लॉन्च करने वाली है। इस कार पर काम
चल रहा है। महिंद्रा इसे ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च कर सकती है।
दूसरी
पीढ़ी की थार में 140 या 120 हॉर्सपावर की ताकत वाला इंजन मिलेगा। महिंद्रा
इस कार को पेट्रोल वेरिएंट में भी लॉन्च कर सकती है।
Related Articles
Toyota Innova Hycross Hybrid: 1000 KM टेस्ट ड्राइव के बाद जानिए, फैमिली के लिए कितनी सही है यह 7-सीटर एमपीवी
































