Categories:HOME > Bike > Cruiser Bike

दिवाली तक आएगी Bajaj Pulsar RS400 Bike

दिवाली तक आएगी Bajaj Pulsar RS400 Bike

पुणे बेस्ड मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर बजाज ऑटो (Motorcycle Manufacturer Bajaj Auto) अपनी पल्सर रेंज ऑफ परफोरमेंस मोटरसाइकिल्स (Pulsar Rnage of Performance Motorcycles) में एक नया फ्लैगशिप मॉडल (Flagship Model) जोडऩे का प्लान बना रहा है।

इससे 2014 ऑटो एक्सपो (2014 Auto Expo) में दो कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल्स (Concept Motorcycles) को शोकेस किया था, जिनमें पल्सर आरएस400 (Pulsar RS400) और सीएस400 (CS400) इनक्लूड थी। अब मैन्युफैक्चरर इमजिनेशन को रियलिटी में शेप कर रहा है और फाइनली इन मॉडल्स (Models) को मिनिमल चेंजेज के साथ मार्केट में ला रहा है।

अर्लियर माना जा रहा था कि बजाज (Bajaj), स्पोट्र्स क्रूजर पल्सर सीएस400 (Sports Cruiser Pulsar CS400) को इस साल के मिड तक लाएगा, लेकिन अब कंपनी (Company) के ऑफिशियल्स ने बताया है कि पल्सर आरएस400 (Pulsar RS400) भी इस साल दिवाली तक उतार दी जाएगी।

दोनों बाइक (Bike) सेम 375 cc सिंगल सिलेंडर मिल से पॉवर्ड रहेंगी, जो केटीएम (KTM) की 390 ड्यूक (390 Duke) आरसी 390 (Rc 390) पर बेस्ड इंजन रहेगा। इन्हें भारत में बजाज (Bajaj) के फेसिलिटी सेंटर पर मैन्युफैक्चर किया जाता है। लिक्विड कूल्ड मोटर बजाज (Bajaj) की ट्रिपल स्पार्क टेक्नोलोजी के साथ आएगी और इसके 41 ps पॉवर व 30 Nm पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने की एक्सपेक्टेशन है।

बजाज पल्सर आरएस400 (Bajaj Pulsar RS400) अपने यंगर सिबलिंग आरएस200 (RS200) की जैसे बंबल बी लाइक स्टाइलिंग शेयर करेगी। आरएस200 (RS200) मार्केट में ऑलरेडी सक्सेसफुल प्रोडक्ट है।

बाइक (Bike)
के की स्टाइल फीचर्स मैस्कुलाइन फ्यूल टैंक के साथ एडी बॉडी फेयरिंग, ट्विन प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, क्रिस्टल एलईडी टेल लाइट्स व स्पोर्टी मफलर हैं, जो इसे अपने कंपीटीटर्स से अलग बनाता है। पल्सर आरएस400 (Pulsar RS400) के सस्पेंशन सेटअप में रियर पर बीफियर टेलीस्कोपिक फ्रंट फोक्र्स व मोनो शॉक हैं।

इसमें फ्रंट व रियर व्हील पर बिगर डिस्क ब्रेक्स हैं और टायर्स आरएस200 (RS200) से वाइडर होंगे। बाइक (Bike) में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) में स्टैंडर्ड या ऑप्शनल के रूप में रहेगा। हाउएवर समय ही बताएगा कि यह एक सिंगल चैनल होगा या डुअल चैनल सिस्टम। उम्मीद की जा सकती है कि अपकमिंग पल्सर आरएस400 (Pulsar RS400) की कीमत 1.6 लाख रुपए के करीब रहेगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab