Categories:HOME > Bike > Cruiser Bike

Ducati अगस्त में उतारेगी अपनी Multistrada 1200 Enduro Bike

Ducati अगस्त में उतारेगी अपनी Multistrada 1200 Enduro Bike

इटालियन ऑटोमेकर डुकाति (Italian Automaker Ducati) अपने फैंस को एक और सरप्राइज देने जा रहा है। कंपनी (Company) इसी साल अगस्त में अपनी टूरर मल्टीस्ट्राडा 1200 एंड्यूरो बाइक (Multistrada 1200 Enduro Bike) लॉन्च करेगी। यह नई मशीन अपनी सिबलिंग मल्टीस्ट्राडा 1200 (Multistrada 1200) और 1200एस (1200S) को जॉइन करेगी, जिन्हें इंडियन मार्केट में फ्यू मंथ्स बैक लॉन्च कर दिया गया था।

अगर मल्टीस्ट्राडा 1200 एंड्यूरो (Multistrada 1200 Enduro) को लॉन्च कर दिया जाता है, तो एक्सपेक्टेशन है कि यह इंडियन टू व्हीलर मार्केट में वास्ट एडवेंचर टूरर सेगमेंट को कैटर करेगी। मैकेनिकली यह बाइक (Bike) 1200 cc एल ट्विन इंजन से इक्विप्ड रहेगी, जो 7500 rpm की दर से 136 Nm पीक टॉर्क और 9500 rpm की दर से 160 bhp चर्न आउट करता है।

साथ ही बाइक (Bike) लोंग डिस्टेंसेज को ईज करने के लिए वेरियस राइडिंग मोड्स में ऑफर की जाएगी। ऑलरेडी एक्जिस्टिंग मल्टीस्ट्राडा 1200 (Multistrada 1200) और 1200एस (1200S) से मल्टीस्ट्राडा 1200 एंड्यूरो (Multistrada 1200 Enduro) को डिफरेंशिट करने के लिए इसमें रिडिजाइन्ड मड गार्ड्स व ब्रेक्स सहित कुछ चेंज किए गए हैं।

इसके साथ ही बाइक (Bike) में एक डिफरेंट सस्पेंशन सेट अप भी हो सकता है क्योंकि कंपनी इलेक्ट्रॉनिक कंप्रेशन व रिबाउंड डेम्पिंग एडजस्टमेंट को इनक्लूड कर चुकी है। इसे डिफरेंट लुक देने के लिए डुकाति (Ducati) ने ट्यूबलैस स्पोक्ड एल्युमिनियम व्हील्स फिट किए हैं। साथ इसे थ्रिलिंग व कंफर्टेबल बनाने के लिए फ्रंट व रियर में 19 व 17 इंच के नॉबी टायर लगाए गए हैं।

डुकाति (Ducati)
ने सीट को नैरो करने के साथ ऑफ रोड टूर्स के लिए राइडिंग पोश्चर को इंप्रूव करने के लिहाज से फुटपैग्स को ओवर पुश किया है। बाइक इंडियन मार्केट में थाईलैंड से कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के थ्रू आएगी।

अभी तक इसका प्राइस कंफर्म नहीं हुआ है, लेकिन संभावना है कि डुकाति मल्टीस्ट्राडा 1200 एनड्यूरो (Ducati Multistrada 1200 Enduro) की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 19 लाख रुपए के अराउंड रहेगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab