Categories:HOME > Bike > Cruiser Bike

Royal Enfield ने All Terrain Bike Himalayan को किया Unveil

Royal Enfield ने All Terrain Bike Himalayan को किया Unveil

निक बाइकमेकर रॉयल एनफील्ड (Niche Bikemaker Royal Enfield) ने आज ऑल टेरेन 411 cc मोटरसाइकिल हिमालयन (Himalayan) को अनवील (Unveil) कर दिया। मिड साइज्ड बाइक सेगमेंट (Mid Sized Bike Segment) में अपनी प्रोडक्ट रेंज को एक्सपेंड करने के पार्ट ऑफ प्लांस के तहत इसे अनवील (Unveil) किया गया है।

रॉयल एनफील्ड कंपनी (Royal Enfield Company) आयशर मोटर्स (Eicher Motors) की टू व्हीलर आर्म है। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) करेंटली बुलेट (Bullet), क्लासिक (Classic), थंडरबर्ड (Thunderbird) कॉन्टिनेंटल जीटी (Continental GT) जैसे वेरियस पॉपुलर मॉडल्स को सेल कर रही है।

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के सीईओ सिद्धार्थ लाल ने कहा कि हमारे लिए हिमालयन (Himalayan) हमेशा से वेरी इंपोर्टेंट रही है। इसलिए आइडिया एक मॉडल ग्राउंड अप बिल्ड करने का था, जो ऑफ रोड सहित वेरायटी ऑफ रोल्स कर सके। कंपनी इस मॉडल पर पांच साल से काम कर रही है और इसे अक्रॉस वेरियस टेरेंस टेस्ट किया जा चुका है।

आप इसे नॉर्मल सिटी व ऑफ राइडिंग जैसे ब्रोडर पर्पज के लिए भी यूज कर सकते हैं। 220 mm ग्राउंड क्लीयरेंस वाली यह बाइक (Bike) मिडिल ऑफ मार्च कमर्शियली लॉन्च की जाएगी। हिमालयन (Himalayan) में फाइव स्पीड गियरबॉक्स व 24.5 bhp का इंजन है। कंपनी गो एनीवेयर बाइक (Go Anywhere Bike) के साथ एसेसरीज भी सेल करेगी।

हिमालयन (Himalayan) पहला मॉडल है, जो दो नए इंजन प्लेटफॉर्म के साथ आएगा जिन्हें कंपनी डवलप कर रही है। न्यू प्रोडक्ट्स 250 cc और 750 cc की रेंज में होंगे। इंजंस को बीएस आईवी व बीएस वीआई लेवल्स पर अपग्रेड करने के बारे में सीईओ ने कहा कि हमारे पास टेक्नोलोजी है और वेनएवर इसकी रिक्वायरमेंट होगी हम तैयार हैं।

कंपनी का 2018 के एंड तक अपने दो एक्जिस्टिंग मैन्यूफैक्चरिंग फेसिलिटीज व तमिलनाडु के अपकमिंग फेसिलिटी में नौ लाख मोटरसाइकिल (Motorcycle) प्रोड्यूस करने का प्लान है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab