Categories:HOME > Car > Economy Car

कम माइलेज से हैं परेशान, घर लाएं 48 किमी का माइलेज देने वाली कार

कम माइलेज से हैं परेशान, घर लाएं 48 किमी का माइलेज देने वाली कार

इस कार के 3 वेरिएंट उतारे जाएंगे। इनमें पहला सीरीज़ हाईब्रिड, दूसरा पैरलल हाईब्रिड और तीसरा फुल्ली इलेक्ट्रिक वर्जन होगा। इस कार में 658cc का 3 चैंबर पेट्रोल इंजन लगा होगा जो 73bhp का पावर जनरेट करेगा। पेट्रोल इंजन के साथ लिथियम-आईआॅन इलेक्ट्रिक बैटरी भी यहां मिलेगी। इस बैटरी का वजन केवल 1600ग्राम है, जबकि फुल चार्ज होने में इसे 1.5 घंटे का समय लगता है। इसका डिजायन और लुक रेग्युलर स्विफ्ट जैसा ही है। फीचर्स में पुश बटन स्टार्ट, रिमोट कीलैस एंट्री और बेक डिस्क ब्रेक आदि को शामिल किया जा सकता है। वहीं इसका वज़न रेग्युलर स्विफ्ट से थोडा ज्यादा हो सकता है।

@कौनसे ब्रांड का पेट्रोल आपके लिए है बेस्ट, जानें यहां ....

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab