Categories:HOME > Car > Economy Car

अब सड़कों पर नहीं दिखेगी नई Maruti Ritz: एक्सपर्ट रिव्यू

अब सड़कों पर नहीं दिखेगी नई Maruti Ritz: एक्सपर्ट रिव्यू

अब आते हैं इस कार के बंद होने की खास वजह पर। मारूति के इस कार के बंद होने के पीछे वजह है इस कार की नियमित गिरती बिक्री। अन्य मारूति आॅल्टो, K10 और स्विफ्ट की तुलना में इस कार की सेल में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले साल के आंकड़ों पर नजर डाले तो औसतन एक महीने में दो हजार से 2500 तक रिट्ज की सेल हुई है जो काफी कम है। ऐसे में कंपनी को यह घाटे का सौदा लग रही है। इस कार को साल 2009 में लाॅन्च किया गया था लेकिन शुरूआत से ही इस कार की सेल उतनी नहीं रही, जितनी मारूति की अन्य कारों की अमुमन रहती है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab