Categories:HOME > Car > Economy Car

Renault India हर साल लाॅन्च करेगी नई कार

Renault India हर साल लाॅन्च करेगी नई कार

साधारण AMT नहीं है क्विड में

साहनी ने बताया कि क्विड AMT एक साधारण AMT न होकर तकनीक के लिहाज से बहुत ही विकसित AMT वर्जन है। इसमें गियरस्टिक के बदले शिफ्ट कंट्रोल AMT डायल दिया गया है। क्विड एएमटी में 5 स्पीड आॅटोमेटेड मैनुअल गियरबाॅक्स (EasyR) लगा है जो क्लच फ्री ड्राइविंग का आराम देगा। आॅटोमेटिक माॅडल में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 68PS की पावर और 91Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। माइलेज 24.04 किमी प्रति लीटर का है जबकि मैनुअल वेरिएंट का माइलेज 23.01 किमी प्रति लीटर है जो किसी भी लिहाज से कम नहीं है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab