Bike Special: 50-60 हजार रूपए के अंदर वाली बाइक-पार्ट I
   Page 4 of 10  14-10-2016  
                
              
                          
                3. यामाहा सेल्यूटो (Yamaha Saluto RX) 
                 
                 
                
                
कम रैंज वाली यह यामाहा की पहली बाइक है। यह रेग्युलर सेल्यूटो का कम पावर वाला माॅडल है। इस बाइक में 110cc का इंजन लगा है जबकि टाॅप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा (kmph) से ज्यादा है। यह बाइक ब्लैक, ब्लू और रेड सहित 4 कलर आॅप्शन में उपलब्ध है। यह किक व सेल्फ स्टार्ट बाइक है।
इंजन - 110cc
टाॅप स्पीड - 95 किमी प्रति घंटा (kmph)
माइलेज - 82 किमी प्रति लीटर (kmpl)
कीमत - 51,302 रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)  
				    
            
Related Articles
                सिर्फ 31 दिनों में TVS ने बेचे 5.43 लाख दोपहिया वाहन, इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया धमाल, घरेलू बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी
                































