टाटा मोटर्स ने फेस्टिव सीजन में मचाया धमाल, SUV सेगमेंट में रचा नया इतिहास
देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने इस फेस्टिव सीजन में बिक्री के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया मील का पत्थर स्थापित किया है। नवरात्रि से लेकर दिवाली तक लगभग 30 दिनों की अवधि में कंपनी ने एक लाख से ज्यादा कारों और एसयूवी की बिक्री की है। यह उपलब्धि केवल टाटा मोटर्स के लिए नहीं, बल्कि भारत के ऑटो सेक्टर के लिए भी एक ऐतिहासिक क्षण है। इस दौरान कंपनी को पिछले साल की तुलना में 33% की वृद्धि दर्ज करने का अवसर मिला, जो मौजूदा बाजार में उसकी पकड़ और ग्राहक विश्वास को दर्शाता है।
नेक्सन और पंच ने दिखाया कमाल, बना रिकॉर्ड
इस जोरदार सफलता के पीछे जिन दो मॉडलों का सबसे अहम योगदान रहा, वे हैं टाटा नेक्सन और टाटा पंच। सितंबर 2025 में टाटा नेक्सन भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी। इस एक मॉडल ने अकेले 38,000 यूनिट्स की बिक्री की, जो साल-दर-साल आधार पर 73% की वृद्धि को दर्शाता है। वहीं, टाटा पंच भी पीछे नहीं रही और उसने 32,000 यूनिट्स की बिक्री के साथ 29% की ग्रोथ हासिल की। इन दोनों मॉडलों की लोकप्रियता ने टाटा मोटर्स की फेस्टिव सीजन सेल्स को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया।
EV सेगमेंट में भी टाटा की धमक
सिर्फ पेट्रोल और डीजल मॉडल्स ही नहीं, बल्कि टाटा की इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी ग्राहकों के बीच खासा पसंद की जा रही हैं। इस त्योहारी सीजन में कंपनी ने 10,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिलीवरी की है। यह आंकड़ा 37% की सालाना वृद्धि को दर्शाता है। यह प्रदर्शन यह साबित करता है कि टाटा मोटर्स भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में सबसे आगे दौड़ रही है और EV क्रांति की अगुवाई कर रही है।
इन रणनीतियों ने दिलाई सफलता
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ शैलेश चंद्र ने इस सफलता के पीछे तीन बड़ी रणनीतियों को बताया। पहली रणनीति प्रोडक्ट लीडरशिप की थी, जिसमें कंपनी ने सेगमेंट-लीडिंग मॉडल जैसे नेक्सन, पंच, हैरियर और सफारी पर फोकस किया। दूसरी रणनीति मार्केट की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हर ग्राहक वर्ग के लिए स्मार्ट विकल्प उपलब्ध कराना था। तीसरी और सबसे अहम रणनीति रही डिलीवरी एक्सीलेंस — यानी समय पर ग्राहकों तक वाहन की डिलीवरी पहुंचाना और त्योहारों के दौरान विशेष ऑफर्स के जरिए उन्हें उत्सव का अनुभव देना।
भविष्य की ओर आत्मविश्वास के साथ बढ़ता कदम
शैलेश चंद्र ने बताया कि कंपनी इस प्रदर्शन को भविष्य की दिशा तय करने वाला मानती है। आने वाले महीनों में टाटा मोटर्स नए लॉन्च और अपने EV पोर्टफोलियो को और मजबूत करने के लिए तैयार है। कंपनी को उम्मीद है कि यह फेस्टिव मोमेंटम आगे भी जारी रहेगा और पूरे वित्तीय वर्ष में बेहतर ग्रोथ देखने को मिलेगी।


































