Bike Special: 50-60 हजार रूपए के अंदर वाली बाइक-पार्ट I
5. हीरो पैशन प्रो (Hero Passion Pro)
रेग्युलर पैशन का यह अपडेट अवतार है जिसे पैशन प्रो नाम दिया गया है। एक्सप्रो से काफी कुछ अलग नज़र आती है और भारी बाइक लगती है। यह डबल कलर शेड में उपलब्ध है। इस बाइक को देश में काफी पसंद किया जाता है। साथ ही हीरो की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में स्प्लैंडर के बाद इसी बाइक का नम्बर आता है। आपको बात दें कि पैशन एक्सप्रो से कम पावर होने के बावजूद इस बाइक का दाम ज्यादा है जो इसकी पाॅपुलर्टी को दर्शाता है। यह बाइक किक व सेल्फ और स्पोक व अलाॅय सहित कुल 6 आॅप्शन मंे उपलब्ध है। टाॅप माॅडल का दाम 59,196 रूपए तक जाता है।
इंजन - 97.2cc
पावर - 8.24bhp
टाॅप स्पीड - 87 किमी प्रति घंटा (kmph)
माइलेज - 84 किमी प्रति लीटर (kmpl)
कीमत - 54,805 रूपए से शुरू (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
Related Articles
सिर्फ 31 दिनों में TVS ने बेचे 5.43 लाख दोपहिया वाहन, इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया धमाल, घरेलू बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी
































