GST दरों में नहीं हुई कटौती तो बढ़ सकते हैं ट्रैक्टर्स के दाम
Page 1 of 3 27-06-2017
आज से ठीक 5 दिन बाद यानि एक जुलाई से जीएसटी यानि सेवा एवं बिक्री कर लागू होने वाला है। आॅटोमोबाइल मार्केट पर इसका खास असर होना जायज है लेकिन अब जीएसटी दरों में सुधार नहीं हुआ तो टैक्टर्स की कीमतों पर इसका असर साफ तौर पर देखा जाएगा। फिलहाल आॅटोमोबाइल के पार्ट्स पर 28 प्रतिशत की जीएसटी लागू की जा रही है जो पहले सर्विस टैक्स के तौर पर 18 प्रतिशत के करीब था। अब अगर जीएसटी की 28 प्रतिशत दर यहां लागू होती है तो टैक्टर्स के दामों में 30 से 40 हजार रूपए का उछाल आएगा और टैक्टर्स महंगे होंगे।
Related Articles
महिंद्रा ट्रैक्टर्स का एडवांस mLIFT प्रिसीजन हाइड्रोलिक सिस्टम राजस्थान में खेती की उत्पादकता बढ़ाने को तैयार
































