Categories:HOME > Bike > Cruiser Bike

2018 Ducati Monster 821 भारत में लॉन्च, कीमत...

2018 Ducati Monster 821 भारत में लॉन्च, कीमत...

भारत में आज 2018 डुकाति मॉन्सटर 821 बाइक लॉन्च कर दी गई है। इसका इंट्रोडक्टरी प्राइस 9.51 लाख रुपए है। खास बात ये है कि मॉन्सटर 821 को ट्विटर पर लॉन्च किया गया, जो फुली डिजिटल इवेंट है। मॉन्सटर 821 में 821 सीसी टेस्टास्ट्रेटा एल ट्विन इंजन है, जो 7750 आरपीएम पर 86 एनएम का पीक टॉर्क और 9250 आरपीएम पर 108 बीएचपी जनरेट करता है। बाइक का पॉवर कपल ऑफ होर्सेेज से ड्रॉप हुआ है।

इंजन स्लिपर क्लच व बाई डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर के ऑप्शन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स से मेटेड है। इसमें एक नया डबल बैरल एक्जास्ट भी है। अब यह बीएस फोर एमिशन नॉम्र्स को पूरा करता है, जिसकी वजह से इस बाइक को डिसकंटीन्यू किया गया था। मॉन्सटर 821 में अदर अपडेट्स के रूप में एलईडी हैडलैम्प, एक फुल कलर टीएफटी इंस्ट्रुमेंट कंसोल है, जो एक स्मार्टफोन व रिडिजाइन्ड रियर से पेयर हो सकता है।

यह मोर क्लासिक है और वर्ष 1993 के मॉन्सटर एम900 से इंस्पायर्ड है। पहले की जैसे मॉन्सटर 821 में तीन राइडिंग मोड अर्बन, टूरिंग व स्पोर्ट हैं। ईच राइडिंग मोड थ्रोटल रिस्पोंस, एबीएस व ट्रेक्शन कंट्रोल के लिए डिफरेंट सेटिंग रखता है। एबीएस में एक थ्री स्टेप सेटिंग है। 2018 मॉन्सटर 821 की क्लेम्ड फ्यूल एफिशिएंसी 18.51 किमी प्रति लीटर है।

बाइक में 43 एमएम अपसाइड डाउन फोक्र्स अपफ्रंट व रियर पर एक मोनोशॉक है। यह रेगुलर ब्लैक व रेड के साथ यलो शेड में भी अवलेबल रहेगी। 2018 डुकाति मॉन्सटर 821 को ट्रिम्फ स्ट्रीट ट्रिपल, न्यूली लॉन्च्ड सुजुकी जीएसएक्स-एस750 और कावासाकी जेड900 से टक्कर मिलेगी।

@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab