Categories:HOME > Car > Luxury Car

भारत की पहली इलेक्ट्रिक हाइपरकार ‘vazirani shul’ पेश

भारत की पहली इलेक्ट्रिक हाइपरकार ‘vazirani shul’ पेश

नई दिल्ली। मुंबई की वाहन निर्माता कंपनी वजीरानी ऑटोमोटिव ने ‘गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड 2018’ इवेंट के दौरान भारत की पहली टर्बाइन-इलेक्ट्रिक हाइपरकार वजीरानी शूल को पेश किया गया है।

इसे वजीरानी ऑटोमोटिव द्वारा डिजाइन किया गया है। शूल का निर्माण फोर्स इंडिया एफ-1 टीम और टायर निर्माता कंपनी मिशलिन से इनपुट लेकर बनाया गया है।

इसे कंपनी के सह-संस्थापक और चीफ डिजायनर चंकी वाजीरानी ने डिजाइन किया है। इसका वजन हल्का रखने के लिए इसे कार्बन-फाइबर टब चेसिस पर बनाया गया है।

@देश के 10 सेलेब्रिटी, यह है उनकी पसंदीदा बाइक

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab