Categories:HOME > Car > Compact Car

Nissan अगले साल छोटी कार लांच करेगी

Nissan अगले साल छोटी कार लांच करेगी

चेन्नई। जापान की वाहन निर्माता कंपनी Nissan Motor Company की भारतीय सहायक कंपनी अगले वर्ष एक छोटी कार लांच करेगी। यह बात मंगलवार को कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही। 2020 तक देश के वाहन बाजार में पांच फीसदी हिस्सेदारी पर काबिज होने का लक्ष्य रखने वाली कंपनी ने मंगलवार को पांच लाखवीं कार निर्यात की। पांच लाखवीं कार के निर्यात के बाद यहां Nissan  इंडिया के अध्यक्ष गिलॉम सिकर्ड ने कहा कि कंपनी 2016 में एक छोटी कार लांच करेगी। उन्होंने कहा कि यह कार उसी प्लेटफार्म पर तैयार की जाएगी, जिस पर उसकी फ्रांसीसी साझेदार रेनॉल्ट ने रेनॉल्ट  लांच की है। नया मॉडल दत्सन ब्रांड के तहत पेश किया जाएगा। सिकर्ड ने कहा कि Nissan मोटर इंडिया 65 फीसदी कारों का निर्यात करती है और आने वाले समय में निर्यात तथा घरेलू बिक्री में समानता रखी जाएगी। कंपनी दत्सन ब्रांड के तहत अभी दो मॉडल दत्सन गो और दत्सन गो प्लस बेच रही है।

IANS

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab