Renault Lodgy भारत में लॉन्च, कीमत 8.19 लाख रूपए
   Page 2 of 4  09-06-2015  
                
               
                          एक बॉक्सनुमा डिजाइन में दिखने वाली यह कार अंदर से काफी स्पेसी है और अपने प्रतिद्वंद्वी एमपीवी से कहीं ज्यादा बडी दिखती है। लॉजी का ऑवरऑल मेजरमेंट 4498 x 1751 x 1682 (L x W x H) है। अपनी लंबाई के मामले में यह उक्त तीनों ब्रांड को पीछे छोड देती है, जो एक प्लस पोइंट है, वहीं इसका व्हीलबेस 2810एमएम है जो खासा लंबा है। एक्सटिरियर पर नजर डाले तो रेनो की नई कार बाकी मॉडल से कहीं अलग नजर आती है। फ्रंट की ओर टि्वन स्लेट क्रोम ग्रिल और
   Tags :  Renault,  lodgy,  launch,  india,  Rs. 8.19 lac
            
          

































