लॉन्च से पहले ही बुक होने लगी Renault Lodgy
               
                          
                नई दिल्ली। फ्रेंच कार निर्माता Renault  अपनी नई एमपीवी कार  Lodgy जल्द ही 
लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए एडवांस बुकिंग्स लेना शुरू कर 
दिया है। "Renault Lodgy" की एडवांस बुकिंग अमाउंट 50000 रूपए रखी गई है। भारत 
में यह कॉम्पेक्ट एमपीवी कार Maruti Ertiga तथा Honda Mobolia को टक्कर 
देने वाली है। Renault Lodgy  को कपंनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर डिस्पले भी कर दिया गया है। इस 
कार को 8 लाख से 10 लाख रूपए के बीच की कीमत मे उतारा जा सकता है।  
                 
                 
                
                
हालांकि
 वेरियंट्स के आधार पर इसमें 3 से 4 वेरियंट्स की च्वॉयस दी जा सकती है। Renault Lodgy  एमपीवी कार को फिलहाल डीजल मॉडल में ही उतारा जा रहा है। इसमें Renault  Duster में दिया गया 1.5 लीटर डीसीआई इंजन दिया गया है जो 110 पीएस का 
पावर जनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मेनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। 
हालांकि
 इसमें 85 पीएस वाला मॉडल भी उपलब्ध होगा जिसमें 5 स्पीड मेनुअल गियरबॉक्स 
दिया गया है।
फ्रेंच कार निर्माता की यह एमपीवी कार आकर्षक बॉडी डिजायन में आ रही है। 
इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग व्हील, एयर 
कंडीशन वेंट्स जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं। फीचर्स के मामले 
में यह Toyota Innova तथा Nissan Evaliaको भी टक्कर देने वाली है।  
				    
            


































