Categories:HOME > Bike > Sports Bike

चेन्नई में नजर आई Royal Enfield Himalayan Bike

चेन्नई में नजर आई Royal Enfield Himalayan Bike

रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) इस साल मोस्ट एंटिसिपेटेड बाइक्स (Most Anticipated Bikes) में से एक रही है। रिसेंटली बाइक (Bike) को चेन्नई में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी (Company) इसी मंथ इसे लॉन्च कर सकती है।

यह 410cc मशीन बाइक एनथुजिआस्ट्स (Bike Enthusiasts) में ऑलरेडी काफी बज क्रिएट कर चुकी है। पूर्व में हमने बताया था कि बाइक (Bike) का प्रोडक्शन कंपनी (Company) के चेन्नई फेसिलिटी (Chennai Facility) में शुरू हो चुका है। बाइक (Bike) में ट्विन क्रेडल फ्रेम है जो यूके में चैसिस स्पेशलिस्ट हैरिस परफोरमेंस द्वारा इंजीनियर्ड है।

यह न्यूली डवलप्ड 410cc, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन से इक्विप्ड है। इंजन 5 स्पीड ट्रांसमिशन से मेटेड है और टॉर्क का 32 Nm व पॉवर का 28 ps प्रोड्यूस करता है। बाइक (Bike) के दो वेरिएंट (Variants) ऑलरेडी स्पॉट किए जा चुके हैं। एक वेरिएंट (Variant) स्क्रैम्बर बॉडी स्टाइल व रेगुलर फ्रंट फोर्क के साथ और दूसरा रेज्ड सस्पेंशन व ऑफ रोडर लुक वाला है।

अगर रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) का प्राइस वैल रखा जाता है, तो 410cc ऑफ-रोड मशीन इंडियन टू व्हीलर इंडस्ट्री (Indian Two Wheeler Industry) में मैसिव चेंज ला सकती है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) देश की मोस्ट अफोर्डेबल एडवेंचर टूरर (Most Affordable Adventure Tourer) बनने के लिए तैयार है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab