Categories:HOME > Car > Economy Car

देश में कितने सफल होंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल, पढिए खास खबर

देश में कितने सफल होंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल, पढिए खास खबर

अब आते हैं इसके दूसरे पहलू पर जो है इसकी बैटरी। देश में माना जाता है कि बैटरी कभी न कभी खराब हो ही जाती है फिर चाहे वह एक घडी का सैल हो या रेडियो में लगी बैटरी मशीन। ऐसे में क्या इन महंगी-महंगी कारों में लगी लिथियम बैटरी सफल हो पाएगी। जैसे सामान्य कारों का इंजन की ही असली कीमत होती है, वैसे ही इलेक्ट्रिक कारों में बैटरी का अस्तित्व है। अगर यह बैटरी 3 साल या 5 सालों में भी खराब होती है या इन्हें बदलने की जरूरत होगी। लेकिन भारत में ऐसी लोगों की कमी नहीं है जो 15 साल बाद भी अपनी कार नहीं बदलते या बदलना नहीं चाहते। ऐसी स्थिति में सबसे ज्यादा मार उन्हीं पर पड़ेगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab