Renault Kwid 1.0 : 22 अगस्त को हो सकती है लाॅन्च
   Page 1 of 4  15-08-2016  
                
               
                          रेनो की एंट्री लेवल क्विड हैचबैक ने आॅटो मार्केट में जो परफाॅर्मेंस दिखाई है, वह शायद ही किसी कार ने अभी तक दिखाई हो। कुछ ऐसा ही करिश्मा मारूति की मारूति-800 ने अपनी शुरूआत में दिखाया था। भारतीय ग्राहकों के साथ यह कार विदेशी बाजार में भी काफी पाॅपुलर रही है। अब कंपनी इसका ज्यादा दमदार अवतार लेकर आ रही है। खबर आई है कि यह कार 22 अगस्त को लाॅन्च हो सकती है। डिलिवरी अगले महीने यानि 1 सितम्बर से शुरू होगी।


































