Renault Kwid 1.0 की बुकिंग शुरू, अगले महीने से होगी डिलिवरी
Page 1 of 4 11-08-2016
रेनो की Mini Duster (मिनी डस्टर) यानि रेनो क्विड देश में काफी पाॅपुलर है। वेटिंग पीरियड भी 6 महीने से ज्यादा है और कंपनी प्रतिदिन इसकी 1500 से ज्यादा यूनिट बना रही है। अब क्विड का अपडेट वर्जन आने वाला है जो इसी महीने लाॅन्च होगा। लाॅन्चिंग की तारीख पता नहीं चल पाई है लेकिन जयपुर डीलरशिप के अनुसार डिलिवरी 1 सितम्बर से शुरू होगी। वहीं डीलरशिप ने क्विड 1.0 की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।
अगले पार्ट में जानें बुकिंग अमाउंट …


































