Renault Kwid की बुकिंग 1.5 लाख के पार
Page 4 of 5 09-07-2016
इस कार में 799cc का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 53bhp की पावर के साथ 72Nm टाॅर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबाॅक्स दिया गया है। इसे CMF-A प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। माइलेज 25.17 किमी प्रति लीटर का है। वहीं कुछ महीनों में क्विड का 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स वर्जन आने वाला है। ड्यूल फ्रंट एयरबैग व ABS भी देखने को मिल सकता है।


































