यह है देश की पहली E-Cycle, जानिए फीचर्स
   Page 5 of 5  29-07-2016  
                
              
                          
                इसके टायर्स खास तौर पर कोरियो से इंपोर्ट हुए हैं, जबकि फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक व स्पीड सेंसर्स भी यहां देखने को मिलेंगे। इसे e30, e60 और e100 सहित 3 वेरिएंट में पेश किया जाएगा। वेरिएंट की अनुसार एक चार्ज में यह साइकिल क्रमशः 30, 60 व 100 किमी का सफर तय करने में सक्शम है। ब्लैक, ब्लू व आॅरेंज सहित 3 कलर स्कीम में उपलब्ध होगी। पहले फेस में इसकी केवल 65 ई-बाइक ही डिलीवर होगी। बाकी अगले फेस में उपलब्ध कराई जाएंगी। शुरूआती कीमत 29,900 रूपए से रखी गई है। टाॅप वेरिएंट की कीमत 50,900 रूपए तक जाएगी। 
                 
                 
                
                
यह भी पढेंः ये इलेक्ट्रिक साइकिल कुर्सी की तरह हो सकती है फोल्ड
  
				    
            
   Tags :  Milltex Engineers,  E-Bike,  Spero,  E-Cycle,  electric bike
            
          

































