Categories:HOME > Car > Luxury Car

Auto Expo 2016 : Audi R8 लॉन्च, कीमत 2.47 करोड रुपए

Auto Expo 2016 : Audi R8 लॉन्च, कीमत 2.47 करोड रुपए

ऑडी इंडिया (Audi India) ने ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो 2016 (Auto Expo 2016) के दौरान सैकंड जनरेशन 2016 ऑडी आर8 (Second Generation 2016 Audi R8) को लॉन्च किया। यह सिर्फ टॉप एंड आर8 वी10 प्लस ग्रेड (R8 V10 Plus Grade) में अवलेबल है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.47 करोड रुपए है।

आलमोस्ट एक साल पहले 2015 जिनेवा मोटर शो (2015 Geneva Motor Show) में इसका ग्लोबल प्रीमियर कर दिया गया था। सैकंड जन ऑडी आर8 (Second Gen Audi R8) को सिर्फ 5.2 लीटर वी10 इंजन में ऑफर किया गया है, जिसे लैम्बोर्गिनी हुराकैन (Lamborghini Huracan) से लिया गया।

ऑडी आर8 वी10 प्लस (Audi R8 V10 Plus)
610 ps आउटपुट करती है। यह 7 स्पीड एस-ट्रॉनिक गियरबॉक्स के साथ क्वाट्रो एडब्ल्यूडी सिस्टम से इक्विप्ड है। यह 3.2 सैकंड में 100 Km/h की रफ्तार पकडने तथा 330 Km/h की टॉप स्पीड तक पहुंचने में कैपेबल है। नई आर8 (R8) आउटगोइंग मॉडल्स की तुलना में मोर फ्यूल एफिशिएंट है।

इसमें एक ऑल न्यू स्पेस प्रेम है, जिसने अपना वेट 50 किलो रिड्यूस किया है। एल्यूमिनियम व कार्बन फाइबर रिइंफोर्स्ड प्लास्टिक्स के इंक्रीज्ड यूज के कारण आर8 (R8) का वेट तो लैस हुआ ही है, साथ ही यह 40 पर्सेंट मोर टोर्शनली रिजिड है।

आर8 (R8) के स्टैंडर्ड फीचर्स में एलईडी हैडलाइट्स (लेजर हैडलाइट्स एक ऑप्शनल फिटमेंट है), डायनेमिक टर्न इंडीकेटर्स, एक वर्चुअल कॉकपिट सिस्टम व 19 इंच अलॉय व्हील्स हैं। सैकंड जन आर8 (Second Gen R8) जर्मनी स्थित हीलब्रोन में ग्लोबली प्रोड्यूस की जाएगी। यह भारत में सीबीयू रूट के थ्रू इंपोर्ट की जाएगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab