साल के आखिर तक लाॅन्च होगी पोर्श 718 और मैकन
   Page 1 of 4  30-06-2016  
                
               
                          लग्ज़री स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी पोर्श ने अपनी 911 का नया अवतार देश में लाॅन्च कर दिया है। अब बारी है 718 स्पोर्ट्स कार और काॅम्पैक्ट एसयूवी मैकन की। इन दोनों कारों को साल के आखिर तक उतारा जाएगा। इन दोनों में ही 2.0 लीटर इंजन दिया जाएगा।


































