Yamaha Alpha का डिस्क ब्रेक वेरिएंट लाॅन्च, नए कलर भी आए
Page 3 of 3 14-06-2016
यामाहा अल्फा के सीट के नीचे 21 लीटर का स्टोरेज भी दिया गया है, जो सेगमेंट में सबसे बेहतर है। लम्बी सीट व लम्बा फ्लोरबोर्ड इस स्कूटर की खासियत है। इस स्कूटर की डिलिवरी इसी सप्ताह में शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि डिस्क ब्रेक के साथ ड्रम ब्रेक वाला माॅडल भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
यह भी पढेंः TVS Jupiter का डिस्क ब्रेक माॅडल लाॅन्च, कीमत 55,806 रूपए


































