डीलरशिप पर पहुंची Hero Splendor iSmart 110, लाॅन्च जल्द
   Page 2 of 4  01-07-2016  
                
               
                          हीरो का यह फुल्ली इन-हाऊस मैन्युफैक्चिरिंग प्रोडक्ट है। इस बाइक के जरिए कंपनी ने i3S टेकनोलाॅजी का पेटेंट भी कराया है। अभी तक मार्केट में आए आई स्मार्ट माॅडल की तुलना में यह इंजन ज्यादा पावरफुल और माइलेज देने वाला है। कहना गलत न होगा कि आईस्मार्ट माॅडल इन दिनों देश में धडल्ले से बिक रहे हैं। पाॅपुलर्टी पर गौर करें तो आईस्मार्ट माॅडल ने कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्प्लैंडर व स्प्लैंडर प्रो को पीछे छोड दिया है।


































