केवल 9 महीने और बिक गईं 1.60 लाख मोटरसाइकिलें
   Page 2 of 5  19-10-2016  
                
               
                          इस बाइक के साथ देश के पाॅपुलर जंगी जहाज आईएनएस विक्रांत का गौरवशाली इतिहास भी जुड़ा है। विक्रांत के स्क्रेप स्टील से ही इस बाइक को तैयार किया गया है, साथ ही एनएस विक्रांत का बेज़ भी इस बाइक के फ्यूल टैंक पर छपा है। V15 से बाॅलीवुड स्टार आमिर खान का नाम भी जुड़ा है। आमिर ने थोड़े कस्टमाइज़ के साथ यह बाइक खरीदी है।


































