Categories:HOME > Car > Compact Car

Nissan Terrano का फेसलिफ्ट अवतार हुआ लाॅन्च

Nissan Terrano का फेसलिफ्ट अवतार हुआ लाॅन्च

डिजाइन व लुक की बात करें तो  नई टेरानो में क्रोम फिनिशिंग वाले फॉग लैंप्स, नई फ्रंट ग्रिल के साथ L आकार वाली LED डे-टाइम रनिंग लाइट (DRLs) और ORVMs पर टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। नई टेरानो में नए सैंडस्टोन ब्राउन कलर का विकल्प भी शामिल किया गया है। केबिन में ब्लैक-ब्राउन का कॉम्बिनेशन दिया गया है, इस में डयूल-टोन फैब्रिक अपहोस्ट्री के साथ मैचिंग कलर वाले डोर पैड्स, 7 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, ऑडियो और टेलीफोनी कंट्रोल वाला नया स्टीयरिंग व्हील और ड्राइवर आर्मरेस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। नई टेरानो में पीछे की तरफ से एसी वेंटस को हटा लिया गया है।

@आमिर खान की Dhoom-3 बाइक के बारे में जानना चाहेंगे आप ....

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab