फिल्मों में झलकता है Shahrukh Khan का बाइक लव
   Page 1 of 11  17-01-2017  
                
              
                          कहते हैं कि फिल्मी परदें के स्टार्स की लाइफ आसान नहीं होती लेकिन यह भी सच है कि उनकी जैसी लाइफ जीना आम आदमी के बस की बात नहीं होती। खैर जाने दीजिए इस बात को। फिलहाल हम बात करने वाले हैं एक ऐसे स्टार की जिसे बाइक राइडिंग काफी पसंद है। लेकिन असल जिंदगी में यह स्टार खुली सड़कों पर बाइक राइड नहीं कर सकता। इस शौक को पूरा करने के लिए फिल्मी परदा उनके लिए बेहतर जगह है। कहने का मतलब है कि यह स्टार अपने बाइक राइडिंग लव को फिल्मी परदे पर पूरा करता है। अगले पार्ट में हम उनका नाम भी आपको बताने वाले हैं। वैसे थोड़ा बहुत अंदाजा आपको इस पोस्टर को देखकर हो ही गया होगा कि हम किसकी बात कर रहे हैं। यह बाॅलीवुड का एक सुपरस्टार है और जल्द ही इसकी एक फिल्म भी आने वाली है।
   Tags :  Bollywood,  SRK,  Shahrukh Khan,  King Khan,  Bike News,  Hindi News,  Auto News,  Raees
            
          

































