Royal Enfield लाएगा Continental GT, लाॅन्च इसी साल
Page 2 of 4 28-01-2017
काॅन्टिनेंटल जीटी 750 एक सिंगल सीटर मोटरसाइकिल है जिसके पीछे स्पोर्ट्स बाइक की स्टाइल में काऊल दिया है। साइड मिरर, फ्रंट फेंडर और एग्जाॅस्ट सहित कई चीजे यहां फुल्ली क्रोम में देखने को मिलेगी। यहां अलाॅय का आॅप्शन नहीं है केवल रिम वाले टायर्स दिए गए हैं। राउण्ड शेप हैडलैंप और इसी स्टाइल में दोनों इंफोर्मेशन डिस्प्ले यहां मौजूद हैं जो मेनुअल हैं। कुल मिलाकर यह 80 के दशक की मोटरसाइकिल की याद दिलाती है लेकिन अंदाज एकदम नया है।


































