दिवाली पर फिर से लॉन्च हो सकती है Hero Impulse
Page 3 of 3 01-09-2017
बात करें पहले वाली हीरो इंपल्स की तो इस मोटरसाइकिल में 150सीसी का इंजन लगा था। टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा और माइलेज 69.8 किमी प्रति लीटर था। इस मोटरसाइकिल का दाम 80 हजार रूपए (एक्सशोरूम) था। अगर नई इंपल्स 200सीसी इंजन के साथ आती है तो दाम एक लाख से 1.25 लाख रूपए तक जाएगा। अगर ऐसा होता है तो इस रेंज में आने वाली यह अफॉर्डेबल मोटरसाइकिल ही कही जाएगी।


































