Hero MotoCorp ने लाॅन्च की नई Hero Glamour Fi मोटरसाइकिल
   Page 2 of 3  07-06-2017  
                
              
                          नई BSIV टेकनोलाॅजी का यहां इस्तेमाल हुआ है जो 125cc टीओडी (टाॅर्क आॅन डिमांड) पेट्रोल इंजन के साथ है। यह इंजन 11.5पीएस की पावर के साथ 11एनएम टाॅर्क 6500आरपीएम पर जनरेट करता है। पावर पहले की तुलना में 27 प्रतिशत ज्यादा क्लेम किया जा रहा है। i3S टेकनोलाॅजी भी यहां दी गई है जिससे माइलेज 62 किमी प्रति लीटर तक का बताया जा रहा है। कीमत 70,280 रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। सेगमेंट में मुकाबला होंडा सीबी शाइन एसपी और बजाज V12 से है।
Related Articles
                सिर्फ 31 दिनों में TVS ने बेचे 5.43 लाख दोपहिया वाहन, इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया धमाल, घरेलू बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी
                































