Categories:HOME > Bike > Cruiser Bike

Royal Enfield Himalayan ABS भारत में लॉन्च, कीमत...

Royal Enfield Himalayan ABS भारत में लॉन्च, कीमत...

रॉयल एनफील्ड ने फाइनली भारत में एक एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) वाली हिमालयन बाइक लॉन्च कर दी है। इसका मुंबई में एक्स शोरूम प्राइस 1.79 लाख रुपए है।  यह इस बाइक के नॉन एबीएस वर्जन से 11000 रुपए ज्यादा महंगी है। हिमालयन स्लीट वेरिएंट के एबीएस वर्जन के लिए स्पेशल एडिशन मॉडल का प्राइस 1.80 लाख रुपए है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन कंपनी का 350 क्लासिक सिगनल्स एडिशन के बाद दूसरा मॉडल है जिसमें एबीएस है।

350 क्लासिक सिगनल्स एडिशन को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया था। मैकेनिकली रॉयल हिमालयन के एबीएस वर्जन में कोई मेंशनेबल चेंज नहीं है। बाइक में फ्यूल इंजेक्टेड 411 सीसी लोंग स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, एअर कूल्ड इंजन है। यह 6500 आरपीएम से 24 बीएचपी और 4250 आरपीएम से 32 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन एक 5 स्पीड ट्रांसमिशन से पेयर्ड है। रेस्ट ऑफ द बाइक, हाउएवर कॉस्मैटिक व फीचर अपडेट्स में अनचेंज्ड है।

हिमालयन ने अपने टाल एड्व बाइक स्टैंस विद वाइड हैंडलबार एंड अपराउट सीटिंग पोजिशन को कंटीन्यू किया है। इंस्ट्रुमेंट कंसोल में अब एबीएस साइन का एडिशन है, जो मोस्ट लाइकली नॉन स्विचैबल, सिमिलर टू द एक्सपोर्ट मॉडल है। सस्पेंशन ड्यूटीज टेलीस्कोपिक फ्रंट फोक्र्स और रियर पर मोनोशॉक यूनिट से परफोम्र्ड होंगी, जबकि ब्रेकिंग परफोरमेंस फ्रंट एंड रियर पर बाईब्री-सोस्र्ड डिस्क ब्रेक्स से आएगी। फ्रंट फोक्र्स पर एक एबीएस बेजिंग है।

एबीएस हिमालयन वर्जन सेम थ्री कलर ऑप्शंस स्नो (मेटे व्हाइट), ग्रेनाइट (मेटे ब्लैक) और स्लीट (कैमोफ्लेग) में ऑफर की गई है। एंटी लॉक ब्रेक्स व न्यू फाइव ईयर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पोलिसी के कारण हिमालयन का ऑन रोड प्राइस 2 लाख रुपए से बियोंड है, रेगुलर एबीएस वर्जन की कॉस्ट 2.20 लाख और स्लीट वर्जन की 2.22 लाख रुपए तक है।

@पुरानी कार भी बन जाएगी नई और स्टाइलिश, ये हैं तरीके

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab