फॉक्सवैगन की टी-क्रॉस हुई स्पॉट, जानिए कब होगी लॉन्च!
Page 1 of 4 02-07-2018

नई दिल्ली।
जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन की क्रॉसओवर टी-क्रॉस को टेस्टिंग
के दौरान स्पॉट किया गया है। यूरोप में इस कार को इस साल के आखिर तक या
अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
भारत में इसे 2020 तक लॉन्च
किया जा सकता है। टेस्टिंग की तस्वीरों में दिख रही टी-क्रॉस को देखकर
अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसका लुक काफी शार्प और आकर्षक होगा। इसे कंपनी
के एमक्यूबी (एमक्यूबी) प्लेटफार्म पर बनाया गया है। इसी प्लेटफार्म पर
कंपनी की पोलो को भी बनाया गया है। यह प्लेटफार्म हल्का और बेहद मजबूत है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि नई स्कोडा रैपिड भी इसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी।
Tags : Volkswagen T Cross, SUV, spied on test