Categories:HOME > Car > Luxury Car

जयपुर के ऑडी शोरूम पर देख सकते हैं-नई लांच हुई ऑडी क्यू-3 बोल्ड एडिशन

जयपुर के ऑडी शोरूम पर देख सकते हैं-नई लांच हुई ऑडी क्यू-3 बोल्ड एडिशन

जयपुर। जर्मन लक्जरी कार निर्माता ऑडी की ओर से हालही लांच की गई ऑडी क्यू-3 बोल्ड एडिशन और ऑडी क्यू-3 स्पोर्टबैक बोल्ड एडिशन जयपुर के एमआई रोड स्थित ऑडी शो-रूम पर जाकर देख सकते हैं। ऑडी के इस बोल्ड संस्करण को ज्यादा बेहतर और सहूलियतों के साथ तैयार किया गया है। इसको देखकर ग्राहक जरूर आकर्षित होंगे।
ऑडी शो-रूम के प्रोपराइटर आदित्य कासलीवाल ने बताया किया हमने शो-रूम पर ऑडी के नए संस्करण को प्रदर्शित कर दिया है। ग्राहक यहां इस बोल्ड एडिशन की विशेषताओं की जानकारी ले सकते हैं।

ऑडी Q-3 बोल्ड एडिशन की विशेषताएं
● ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज प्लस के साथ उन्नत स्पोर्टी एक्सटीरियर, अलॉय व्हील्स पर डुअल टोन पेंट और आगे और पीछे ब्लैक ऑडी रिंग्स।
● ऑडी Q3 पांच रंगों में उपलब्ध है: ग्लेशियर व्हाइट, नैनो ग्रे, मिथोस ब्लैक नवारा ब्लू और पल्स ऑरेंज।
● ऑडी Q3 स्पोर्टबैक पांच रंगों में उपलब्ध है: ग्लेशियर व्हाइट, डेटोना ग्रे, मिथोस ब्लैक, प्रोग्रेसिव रेड और नवारा ब्लू।

वेरिएंट - कीमत एक्स-शोरूम

ऑडी Q3 बोल्ड एडिशन - INR 54,65,000
ऑडी Q3 स्पोर्टबैक बोल्ड एडिशन - INR 55,71,000

@युवाओं के लिए खास है अवेंजर सीरीज़ की ये मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab