युवाओं के लिए खास है अवेंजर सीरीज़ की ये मोटरसाइकिलें
Page 1 of 4 25-10-2016
फेस्टिवल सीज़न शुरू हो चुका है और निश्चित रूप से आप भी अपने लिए बाइक या फिर कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे होंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल उन युवाओं के लिए है जो थोड़ी रफ-टफ बाइक चलाना पसंद करते हैं। इसी केटेगिरी में शामिल हैं बज़ाज की एवेंजर सीरीज़। इस एवेंजर सीरीज़ में क्रूज़र बाइक आती हैं। इस समय इस सीरीज़ में केवल 3 ही बाइक देश में उपलब्ध हैं। इनमें से दो 220cc और एक 150cc में उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं इन तीनों क्रूज़र एवेंजर सीरीज़ मोटरसाइकिलों के बारे में .....


































